साधना

Your Spiritual Journey

हनुमानजी का शाबर मंत्र : Hanuman Shabar Mantra

इसके प्रयोग से हनुमानजी तुरंत ही आपके मन की बात सुन लेते हैं।

इसका प्रयोग तभी करें जबकि यह सुनिश्चित हो कि आप पवित्र व्यक्ति हैं।

यह मंत्र आपके जीवन के सभी संकटों और कष्टों को तुरंत ही चमत्कारिक रूप से समाप्त करने की क्षमता रखता है।

हनुमानजी के कई शाबर मंत्र हैं तथा अलग-अलग कार्यों के लिए हैं। यहां प्रस्तुत हैं दो मंत्र।

शाबर अढाई मंत्र :-

॥ ॐ नमो आदेश गुरु को, सोने का कड़ा,
तांबे का कड़ा हनुमान वन्गारेय सजे मोंढे आन खड़ा ॥

शाबर मंत्र :-

ॐ नमो बजर का कोठा,
जिस पर पिंड हमारा पेठा।
ईश्वर कुंजी ब्रह्म का ताला,
हमारे आठो आमो का जती हनुमंत रखवाला।
हर संकट दूर करे, बजरंग बली का सिर्फ यह मंत्र रोज पढ़ें :-

बार-बार परेशानी व कार्यों में रुकावट हो तो हर मंगलवार हनुमानजी के मंदिर में जाकर गुड एवं चने का प्रसाद चढ़ाना चाहिए।

उस प्रसाद को वहीं मंदिर में ही बांट देना चाहिए।

प्रतिदिन सुबह इस मंत्र का जाप अवश्य करें : –

आदिदेव नमस्तुभ्यं सप्तसप्ते दिवाकर!
त्वं रवे तारय स्वास्मानस्मात्संसार सागरात!!
उपरोक्त उपाय से परेशानियों एवं बाधाओं से आश्चर्यजनक रूप से मुक्ति मिलने लगेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *