नौकरी प्राप्ति के उपाय – Naukri Prapti Ke Upay
नौकरी पाने का यह तांत्रिक उपाय है। नौकरी न मिलने का प्रमुख आध्यात्मिक कारन है “राजभय”। जिन लोगों के पास सत्ता है उन्हें आप किसी वाजःस्वरूप पसंद नहीं आते।
इसके लिए निम्न उपाय करे :
अमावस्या के दिन :
– सूर्यास्त के समय किसी नीम के पेड़ को एक काला धागा बाँध दे।
– अगले दिन सूर्योदय के बाद जाकर कैची से उस धागे को कांट दे।
उसी दिन आकर एक कटोरे में गे का घी रखे और उसमे सोनेकी कोई छोटी चीज रखें।
सूर्यास्त के बाद सोने की वह चीज निकल के धोकर रख दे तथा घी कुत्ते या बिल्ली को खिला दे।
इससे राजभय होता है और आपके मार्ग का संकट दूर हो जाता है।
इस टोटके के अलावा नौकरी पाने के लिए हनुमान जी के बजरंग बाण का पाठ आप कर सकते है तथा कुबेर मन्त्र पठन कर सकते है। कुबेर मन्त्र का पठन श्वेत वस्त्र पहनकर करें .