साधना

Your Spiritual Journey

शाबर सिद्ध मंत्र जो कर देंगे आपकी हर इच्छा को पूरी

शाबर मंत्रो के विभिन्न प्रकार :-

वैसे तो शाबर मंत्रो के बहुत से प्रकार हैं मगर हम आपको यहाँ कुछ मुख्य प्रकार बता रहे है :-

(1) वशीकरण शाबर मन्त्र ||

(2) हनुमान शाबर मन्त्र ||

(3) सिद्ध शाबर मन्त्र ||

(4) गोरखनाथ सिद्ध शाबर मन्त्र ||

(5) लक्ष्मी शाबर मन्त्र ||

(6) दिवाली शाबर मन्त्र ||

(7) मुस्लिम शाबर मन्त्र ||

(8) सौन्दर्य शाबर मन्त्र ||

|| कैसे बने वशीकरण की शक्तियों के बेताज बादशाह और करे चाहे जिसे अपने वश में ||
किस लिए इस्तेमाल किये जाते हैं शाबर मन्त्र :-

शाबर मन्त्रों की शक्ति प्राचीन समय से इस्तेमाल की जा रही है उस समय में कई तरह की भीषण बीमारियां ठीक करने के लिए और जीवन में आये दुखों से छुटकारा पाने के लिए इनका इस्तेमाल किया जाता था फिर समय के साथ ज्योतिष एक्सपर्ट्स ने इनकी खोज कई और कामो के लिए कि जो कि हम नीचे आपको बताने जा रहे है ||

नीचे दिए गए कुछ मुख्य शाबर मंत्रो के इस्तेमाल :-

(1) किसी भी इंसान को अपने वश में करने के लिए ||

(2) किसी भी इंसान को मोहित करने के लिए ||

(3) अपना खोया प्यार वापिस पाने के लिए ||

(4) पति पति में अनबन दूर करने के लिए ||

(5) अगर शादी नहीं हो रही तो शादी करने के लिए ||

(6) भाग्यशाली बनने के लिए ||

(7) बिज़नेस में मुनाफा कमाने के लिए ||

(8) बुरी नज़र और आत्माओं से छुटकारा पाने के लिए ||
वशीकरण शाबर मंत्र :

वशीकरण शाबर मंत्र किसी भी इंसान को अपने वश में करने के लिए किया जाता है आप किसी भी इंसान को अपने वश में कर उससे अपनी मर्ज़ी से कुछ भी करवा सकते हैं ||
किसके लिए किया जाता है वशीकरण शाबर मंत्र का उपयोग ??

वशीकरण शाबर ममंत्र से आप अपना खोया प्यार वापिस पा सकते हैं और अगर आप किसी को चाहते हैं मगर आप अपने दिल की बात उस इंसान को बताने में असमर्थ हैं तो इस मंत्र के इस्तेमाल से आप उसके दिल में अपने लिए प्यार जगा सकते हैं|

अगर कोई इंसान आपका कोई जरुरी काम करने में आनाकानी कर रहा है और आपके पास अपना काम करवाने का कोई और रास्ता नहीं है तो आप इस मंत्र से उसको अपना काम करवाने के लिए विवश कर सकते है || इस मन्त्र के इस्तेमाल से प्यार मोहब्बत से जुडी कोई भी समस्या को बड़ी आसानी से हल किया जा सकता है ||
वशीकरण शाबर मंत्र से सिद्धि प्राप्त करने की विधि :-
|| वशीकरण शाबर मंत्र ||

“बारा राखौ, बरैनी, मूँह म राखौं कालिका।| चण्डी म राखौं मोहिनी, भुजा म राखौं जोहनी।| आगू म राखौं सिलेमान, पाछे म राखौं जमादार।|| जाँघे म राखौं लोहा के झार, पिण्डरी म राखौं सोखन वीर।|| उल्टन काया, पुल्टन वीर, हाँक देत हनुमन्ता छुटे।|| राजा राम के परे दोहाई, हनुमान के पीड़ा चौकी।| कीर करे बीट बिरा करे, मोहिनी-जोहिनी सातों बहिनी।|| मोह देबे जोह देबे, चलत म परिहारिन मोहों।| मोहों बन के हाथी, बत्तीस मन्दिर के दरबार मोहों।-अब एक मुठ्ठी में चावल भरकर आग में डालें ||”
विधि के लिए जरुरी सामग्री :-

(1) कुछ जलाने के लिए लकड़ियां ||

(2) सात लाल मिर्च ||

(3) एक मुठी चावल ||

(4) पाँच लौंग ||

(5) गुग्गल की धुप ||

(6) कुछ अगरबत्तियां ||

(7) एक सुपारी ||

(8) जल ||

(9) लाल कपडा ||

|| कैसे करे अपने पति को अपने वश में सिर्फ एक छोटे से उपाय से जानने के लिए – क्लिक करे यहाँ ||
विधि करने का तरीका :-

(1) सबसे पहले किसी साफ़ जगह पर थोड़ा जल छिडक लें ||

(2) फिर बैठकर अपने सामने लकड़ियों से आग जला लें ||

(3) अब लाल कपडे में पांच लौंग और एक सुपारी लपेट कर सामने रख दें ||

(4) फिर उसके सामने अगरबत्तियां जला लें ||

(5) एक एक कर सात मिर्चो की आग में आहुति डालें ||

(6) अब नीचे दिए गए वशीकरण शाबर मन्त्र को 108 बार जाप करें ||

(7) उसी लाल कपडे में लपेट कर रखी हुई सुपारी और लौंग को अपने सामने रखकर सात शुक्रवार यह विधि करनी है ||

(8) इस विधि के पूरा होने से आप मन्त्र सिद्धि प्राप्त कर लेंगे ||
विधि को करने के लिए सावधानियां :-

(1) इस विधि के लिए एक ही जगह का चयन करें ||

(2) मंत्रो का उचारण सही ढंग से करें ||

(3) विधि करने वाले दिनों में मांस और मदिरा का प्रयोग न करें ||

(4) अपनी सिद्धि का प्रयोग करते समय लाल कपडे में लपेटी सुपारी और लौंग आपके साथ रखना आवश्यक है ||
कैसे पता करें की जिसको वश में करना है वो वश में हो गया की नहीं ??

जब आप उस इंसान के सामने जायेंगे और उसकी आँखों में देखेंगे तो वो इंसान अपना सारा काम छोड़कर आपकी तरफ ही ध्यान देगा और बाकि सब कुछ भूल जायेगा || अब आप उसको कुछ भी करने को कहेंगे तो वो आपको किसी भी चीज़ के लिए मना नहीं करेगा इससे आपको पता चल जायेगा की वो इंसान आपके वश में आ गया है ||
जानिये आपने अपनी सिद्धि का प्रयोग कैसे करना है :-

अपने जब भी किसी इंसान को अपने वश में करना है तो आपने पहले सुपारी और लौंग वाला लाल कपडा आपने हाथों में लेकर 21 बार मन्त्र का जाप करना है फिर आप जब जिस इंसान को अपने वश में करना चाहते हैं उसकी आँखों में देखेंगे तब वो आपके वश में हो जायेगा ||
किस किस को नहीं कर सकते हैं आप आपने वश में :

आप किसी भी इंसान को अपने वश में कर सकते हैं मगर जो इंसान पहले से ही किसी के वश में उसपर इसका कोई असर नहीं होगा || या जो इंसान कोई भी मन्त्र सिद्धि पर्याप्त कर चूका है उस पर भी इसका कोई असर नहीं होगा ||

|| अगर आप वशीकरण से जुड़ी कोई भी जानकारी या नई विधि सीखना चाहते है तो लाइक करे हमारे फेसबुक पेज को – क्लिक करे यहाँ ||
हनुमान शाबर मंत्र:
क्या होता है हनुमान वशीकरण शाबर मंत्र ??

हनुमान शाबर मन्त्र बहुत उपयोगी मन्त्र है जो की इस्तेमाल किया जाता है बुरी नज़र, बुरी आत्माओं , काला जादू और दुश्मनो से बचाव के लिए और उनसे छुटकारा पाने के लिए || इस मन्त्र से आप किसी भी इंसान के ऊपर से यह सभी बुरी चीज़ों का असर खत्म कर सकते हैं और अपने घर और परिवार को इन् चीज़ों से बचाकर रख सकते है ||
हनुमान शाबर मंत्र सिद्धि के लिए जरुरी सामग्री :-

(1) भगवान हनुमान जी की प्रतिमा ||

(2) एक लाल झंडा ||

(3) केसर ||

(4) गंगाजल ||

(5) गेंदे के कुछ फूल ||

(6) कुछ मिठाई ||

(6) अगरबत्तियां ||

(7) लाल धागा ||

(8) लाल कपडा ||

।। कैसे करे तांत्रिक शक्तियों का इस्तेमाल किसी को भी वश में करने के लिए – जानने के लिए क्लिक करे यहां ।।
हनुमान शाबर मंत्र को सिद्ध करने की विधि :-

(1) सबसे पहले हनुमान जी की मूर्ति को गंगाजल से नहला लीजिये ||

(2) फिर उस प्रतिमा को लाल कपडे के ऊपर स्थापित कर दीजिये ||

(3) हनुमान जी के सामने फूल चढ़ाएं ||

(4) फिर कुछ अगरबत्तियां जला दें ||

(5) अब अपने सामने लाल झंडा लगा दें ||

(6) फिर अपने हाथ में लाल धागा पकड़कर नीचे दिए गए मन्त्र को 2100 बार जाप करें ||
|| मंत्र ||

हनुमान जाग || किलकारी मार || तू हुंकारे राम काज सँवारे || ओढ़ सिंदूर सीता मैया का || तू प्रहरी राम द्वारे || मैं बुलाऊँ , तु अब आ ||| राम गीत तु गाता आ || नहीं आये तो हनुमाना || श्री राम जी ओर सीता मैया कि दुहाई || शब्द साँचा. पिंड कांचा || फुरो मन्त्र ईश्वरोवाचा |||

(7) अब लाल धागे में सात ग़ांठ लगा दें ||

(8) फिर धागे को अपने गले पर धारण कर लें ||

(9) अब 21 बार फिर मन्त्र जाप करें ||

(10) अब हनुमान जी को मिठाई का भोग लगाएं ||

(11) लगातार 11 मंगलबार यह कार्य करने से आप हनुमान शाबर मन्त्र में परिपक हो जायेगे और कोई भी जादू – टोना, भुत – प्रेत , बुरा साया या आत्मा आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकती ||

(12) एक बार सीधी हासिल करने के बाद आप किसी इंसान को बुरी आत्मा , नजर दोष, काले जादू से बचा सकते है या उसके ऊपर से इन चीजो के असर को खत्म कर सकते है ||
|| अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है ||
मन्त्र सिद्धि के लिए ध्यान देने योग्य बातें :-

(1) इस विधि को बीच में छोड़ने कि भूल कभी न करे क्योंकि इसमें आप खुद को भगवान हनुमान के कदमो में अर्पण करते हो और एक भक्त के तोर पर उनसे मनोकामना करते हो ||

(2) आपको ब्रमचर्य का पालन करना है ||

(3) इस विधि को केवल मंगलवार के दिन ही करें ||

(4) अपनी सिद्धि का उपयोग किसी गलत काम के लिए कभी न करें ||

(5) लाल धागे को गले से कभी न उतारें ||

(6) कई बार इंसान सीधी हासिल करने के बाद बुरी शक्तियों या आत्माओ से छेड़खानी करने लगता है या उन्हें काबू कर के गलत काम करने लग जाता है . आप यह सब कभी न करे अन्यथा कोई बुरी शक्ति या आत्मा आप पर कभी भी हावी हो सकती है ||

।। कैसे एक गीदड़ सिंघी कर सकती है आपकी सारी पूरी इच्छाएं – जानने के लिए क्लिक करे यहां ।।
सिद्ध शाबर मन्त्र
किसके लिए किया जाता है सिद्ध शाबर मन्त्र का इस्तेमाल ?

सिद्ध शाबर मन्त्र का उपयोग पारिवारिक सुख केलिए किया जाता है और बिज़नेस और ज़िन्दगी में तरक्की पाने के लिए भी यह मन्त्र बहुत प्रभावशाली है || या फिर अगर आप कोई कोर्ट कचहरी का मामला जीतना चाहते हैं तो आप यह मन्त्र इस्तेमाल कर सकते हैं ||
सिद्ध शाबर मन्त्र में सिद्धि पाने की विधि करने के लिए जरुरी सामान :-

(1) माँ काली का मूर्ति ||

(2) लाल कपडा ||

(3) कलश ||

(4) आटे से बना घी का दीपक ||

(5) मौली ||

(6) अगरबत्ती और धूप ||

(7) एक मुट्ठी कनक के दाने ||

(8) चन्दन ||

(9) एक नारियल ||

(10) कुछ फल और फूल ||

(11) एक चौकी ||
सिद्धि प्राप्त करने की पूरी विधि :-

(1) सबसे पहले चौकी पर और आस पास थोड़ा गंगाजल छिड़क लें ||

(2) फिर काली माँ की मूर्ति को लाल कपडा बिछाकर उसके ऊपर स्थापित कर दें ||

(3) अब मूर्ति के आगे थाली में फल और फूल रख दें ||

(4) अब कलश में शुद्ध जल भरकर उसके ऊपर नारियल रख दें ||

(5) कलश को मूर्ति के आगे रख दें ||

(6) मौली को मूर्ति के चरणों में रख दें ||

(7) अब मूर्ति के आगे धूप और अगरबत्तियां जला दें ||

(8) अब चन्दन से पहले माँ का तिलक करें ||

(9) फिर नीचे दिए गए मन्त्र का 1000 बार जाप करें ||
|| मन्त्र ||

“ओम नमोह काली भैरव निशि राति काल आया आधा ||
राति चलती क़तर बंधे तू बावन बार पर नारी से राखे ||
गिर मन पकरि वाको लावत सोवत को जगाये लावे ||
बैठी को उठाये लावे फुरो मन्त्र ईश्वरो वाचा ||”

(10) अब चन्दन से अपने माथे पर तिलक करें ||

(11) इस विधि को लगातार 14 वीरवार करने से आप मन्त्र सिद्धि प्राप्त कर लेंगे ||

(12) 7 वे वीरवार से आप अपने पारिवारिक और कारोबारी जिंदगी में सकूं महसूस करना शुरू कर देंगे ||

(13) और अगर आप किसी कोर्ट केस में फसे हो तो आप उसमे से निस्चय ही विजय हासिल कर के निकलोगे ||

|| कैसे होता है कामाख्या सिन्दूर का इस्तेमाल किसी भी पराई स्त्री को वश में करने के लिए – जानने के लिए क्लिक करे यहां ||
विधि को करने के किये जरुरी बातें :-

(1) यह विधि हर वीरवार सूर्यास्त के बाद ही करें ||

(2) विधि के समय केवल काले वस्त्र ही पहने ||

(3) 14 वीरवार पूरे होने पर भी आप हर वीरवार माँ काली के मंदिर में जाकर चन्दन का तिलक जरूर लगाते रहे||

(4) अपनी सिद्धि का इस्तेमाल किसी गलत काम के लिए न करें ||
गोरखनाथ सिद्ध शाबर मन्त्र
किसके लिए उपयोगी है गोरखनाथ शाबर मन्त्र ??

यह मन्त्र उनके लिए है जिनकी शादी नहीं हो रही या शादी में देरी हो रही है वो इस मन्त्र का इस्तेमाल करेंगे तो बहुत जल्दी शादी हो जाएगी || जिन लोगो की शादीशुदा ज़िन्दगी में समस्याएं आ रही हैं और अगर तलाक तक नोबत आ गयी है तो आप यह मन्त्र इस्तेमाल करके अपनी सभी परेशानियों से निजात पा सकते हैं || यह मन्त्र बहुत प्रभावशाली है और बहुत जल्दी असर करता है ||
|| मन्त्र ||

म ह्रीम श्रीम गोम , गोरखनाथा विद्महे

सुन्या पुत्राय धीमाही तणो , गोऱाकासा निरांजणाह प्राकोडायाट

ॐ ह्रीम श्रीम गोम , हम फट स्वाहा

ॐ ह्रीम श्रीम गोम , गोराक्सा हम फाट स्वाहा

ॐ ह्रीम श्रीम गोम गोराक्सा , निरांजणात्मने हम फाट स्वाहा ”
गोरखनाथ सिद्ध शाबर मन्त्र के किये जरुरी सामान :-

(1) एक मिट्टी का छोटा घड़ा ||

(2) शमशानघाट की मिट्टी ||

(3) एक निम्बू ||

(4) एक तलवार ||

(5) काला कपडा ||

(6) लाल धोती ||

(7) चन्दन की लकड़ी का बुरादा ||

(8) जलाने के लिए लकड़ियां ||

(9) पांच छोटी इलाइची ||

(10) मिश्री ||

|| कौन से मंत्र से कर देते है अघोरी बाबा हर किसी भी परेशानी को दूर एक झटके में – जानने के लिए क्लिक करे यहां ||
विधि करने का पूरा तरीका :-

(1) वीरवार की आधी रात में किसी पीपल के पेड़ के नीचे जाएं ||

(2) विधि आरम्भ करने से पहले लाल धोती धारण कर लें ||

(3) फिर उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके बैठ जाएं ||

(4) अपने सामने लकड़ियों से आग जला लें ||

(5) अपने दायीं तरफ तलवार रख लें ||

(6) अब दिए गए मन्त्र को 1100 बार जाप करें ||

(7) अब पांच इलायची और मिश्री की आहुति दें ||

(8) मिट्टी के घड़े में निम्बू दाल दें ||

(9) अब घड़े में शमशान की राख डाल दें ||

(10) अब घड़े को अपने हाथ में पकड़कर दोबारा 21 बार मन्त्र का जाप करें ||

(11) फिर घड़े में चन्दन का बुरादा डाल दें ||

(12) घड़े को काले कपडे में लपेट लें ||

(13) अब घड़े को शमशान घाट में छोड़ आएं ||
इस विधि को करने के लिए कुछ जरुरी बातें :-

(1) लाल धोती पहने बिना इस विधि को करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है ||

(2) इस क्रिया को अकेले ही करें किसी को साथ न लेकर जाएं ||

(3) खंडित सामग्री का प्रयोग न करें ||

(4) किसी को भी विधि के बारे में न बताएं ||

|| कौन से मंत्र का इस्तेमाल करते थे देवता पुराने युग में किसी को भी मोहने के लिए- जानने के लिए क्लिक करे यहां ||
लक्ष्मी शाबर मंत्र
क्या लाभ होता है लक्ष्मी शाबर मंत्र का ??

लक्ष्मी शाबर मन्त्र धन सम्पदा पाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है || और बिज़नस और कारोबार में अधिक मुनाफा कमाने के लिए और नॉकरी में तरक्की पाने के लिए यह बहुत उपयोगी मन्त्र है || इस मंत्र के प्रयोग से माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है और धन की कभी कमी नहीं होती ||

|| कैसे जीते लॉटरी – और बने एक रात में करोड़पति ||
लक्ष्मी शाबर मन्त्र की विधि के लिए आवश्यक सामग्री :

(1) माँ लक्ष्मी जी की मूर्ति ||

(2) लाल सिल्क का कपडा ||

(3) पांच मिट्टी के दीपक ||

(4) पांच रुईं से बानी बत्तियां ||

(5) शुद्ध देसी घी ||

(6) सिन्दूर ||

(7) कुछ ताज़ा फूल और फल ||

(8) अगरबत्तियां ||

(9) गंगाजल ||
विधि करने का पूरा तरीका :

(1) सबसे पहले लकड़ी की चौकी पर गंगाजल छिड़कें ||

(2) अब लाल कपडा बिछा दें ||

(3) उसके ऊपर माँ लक्ष्मी जी की मूर्ति को स्थापित कर दें ||

(4) अब उसके सामने कुछ फल और फूल रख दें ||

(5) फिर कुछ अगरबत्तियां जला लें ||

(6) अब मूर्ति के इर्द गिर्द पांच मिट्टी के दिए जला लें ||

(7) अब सिन्दूर से माँ लक्ष्मी का तिलक करें ||

(8) फिर नीचे दिए गए मन्त्र को 1108 बार जाप करें ||

(9) इस विधि को लगातार सात दिनों तक करने से आपको सिद्धि मिल जाएगी ||
|| मन्त्र ||

ओम विष्णु प्रिया लक्ष्मी, शिव प्रिया सती से प्रकट हुई।
कामाक्षा भगवती आदि शक्ति, युगल मुर्ति अपार,
दोंनो की प्रीती अमर, जानें संसार।
दुहाई कामाक्षा की। आय बढ़ा, व्वय घटा। दया कर माई।
ओम नमः विष्णु प्रियाय। ओम नमः शिव प्रियाय।
ओम नमः कामाक्षाय। ह्रीं ह्रीं श्रीं श्रीं फट् स्वाहा॥
विधि को करने के लिए आवश्यक जानकारी :-</b.

(1) इस विधि को मंगलवार को सूर्यौदय के समय शुरू करें ||

(2) विधि के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करें ||

(3) रोज नयी सामग्री का इस्तेमाल करें |||

(4) विधि को बीच में न छोडें ||

|| क्या आप पुत्र संतान की प्राप्ति चाहते है तो ये मंतर कर देगा आपकी इच्छा पूरी – जानने के लिए क्लिक करे यहाँ ||
दीवाली शाबर मन्त्र:
किस लिए किया जाता है दीवाली शाबर मन्त्र का प्रयोग ??

यह दीवाली के दिन इस्तेमाल करने वाला मन्त्र है और इस मन्त्र का इस्तेमाल पारिवारिक सुख के लिए और धन लाभ के लिए किया जाता है || इस मन्त्र से आप बिज़नस और नौकरी से सम्बंधित सभी प्रकार की समस्यायों को हल कर सकते है || इस मन्त्र की यह खासियत है की यह बहुत जल्दी अपना रिजल्ट देता है ||
दीवाली शाबर मन्त्र के लिए जरुरी सामान

(1) एक केले का पत्ता ||

(2) लाल रंग का धागा ||

(3) शक्कर ||

(4) केसर ||

(5) चन्दन ||

(6) गंगालजल ||

(7) हल्दी ||

(8) पीपल के पेड़ की एक छोटी टहनी ||

(9) लाल कपडा ||
विधि करने का तरीका

(1) सबसे पहले केले के पत्ते को दोनों तरफ से काट लें ||

(2) फिर पानी में थोड़ा गंगाजल मिलाकर पत्ते को धो लें ||

(3) फिर चन्दन, केसर, हल्दी और शक्कर को मिला लें ||

(4) फिर पीपल की टहनी के साथ दिया गया मन्त्र केले के पत्ते पर लिखें ||

|| क्या आप किसी को सिर्फ काम वासना के लिए वश में करना चाहते है तो – जानने के लिए क्लिक करे यहां ||
|| मन्त्र ||

ओम नम: काली कंकाली महाकाली मुख सुन्दर जिये व्याली चार बीर भैरों चौरासी बात तो पूजूं मानए मिठाई अब बोली कामी की दुहाई”

(5) अब केले के पत्ते को गोल गोल करके फोल्ड कर लें ||

(6) उसके ऊपर लाल धागा बांध दें ||

(7) अब पत्ते को हाथ में लेकर इसी मन्त्र को 1008 जाप करें ||

(8) अब केले के पत्ते को लाल कपडे में बांधकर पीपल के पेड़ के नीचे दबा आएं ||
इस मन्त्र को सिद्ध करने के लिए जरुरी बातें-

(1) इस विधि को सिर्फ दीवाली के दिन सूर्यास्त के बाद करें ||

(2) केले का पत्ता हरा होना चाहिए ||

(3) मन्त्र का उचारण सही ढंग से करें ||

(4) अपनी सिद्धि का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए न करें ||
मुस्लिम शाबर मन्त्र
मुस्लिम शाबर मंत्र क्यों किया जाता है ??

मुस्लिम शाबर मंत्र का उपयोग किसी भी लड़की या लड़के के दिल में अपने लिए प्यार जगाने के लिए किया जाता है और यह मंत्र अपना खोया प्यार पाने के लिए भी बहुत असरदार है || अगर पति पत्नी में किसी भी तरह की परेशानी चल रही है तो वो इस मंत्र का इस्तेमाल करके सारी तरह की परेशानियां दूर कर सकते हैं ||
|| मन्त्र ||

” उलटी मार | |
पलटी मार ||
पछाड़ मार ||
धार मार ||
कब्ज़ा चढ़या ||
शीस खिलाय ||
शब्द साँचा ||
पिंड कांच ||
फुरो मंत्र ईश्वरो वाचा ||
रिगार्ड्स,”
मुस्लिम शाबर मन्त्र के लिए सामान :

(1) हरे रंग के वस्त्र ||

(2) एक आटे का पुतला ||

(3) इत्र ||

(4) एक काजू ||

(5) एक बादाम ||

(6) एक किशमिश ||

(7) एक अखरोट ||

(8) एक मगज़ ||

(9) एक नया सफ़ेद रुमाल ||

|| गोमती चक्र के 10 चमत्कारी रहस्य जो कर देगें आपकी हर इच्छा पूरी – जानने के लिए क्लिक करे यहाँ ||
मुस्लिम शाबर मन्त्र का तरीका:

(1) सबसे पहले नहाकर हरे रंग के वस्त्र पहन लें ||

(2) फिर किसी मज़ार पर जाकर पुतला रख दें ||

(3) उसके आगे रुमाल को बिछा लें ||

(4) रुमाल के ऊपर एक काजू, एक बादाम, एक किशमिश, एक अखरोट और एक मगज़ रख दें ||

(5) अब नीचे दिए गए मन्त्र को 786 बार बोले ||

(6) अब रुमाल पर पड़ी चीज़ों पर फूंक मारें ||

(7) रुमाल में पड़ी चीज़ों को रुमाल में लपेटकर घर ले आएं ||

(8) पुतले को किसी चौराहे में छोड़ दे ||

(9) तीन दिन लगातार यह उपाय करना है आटे का पुतला रोज़ बदला जायेगा मगर रुमाल और चीज़ें वो ही रहेंगी ||

(10) तीसरे दिन उपाय खत्म होने पर रुमाल में पड़ी चीज़ों को खा लें ||

(11) यह उपाय करने से आपको मन्त्र की ताकत हासिल हो जाएगी ||
इस उपाय के लिए जरुरी जानकारी

(1) इस उपाय को जुम्मे के दिन शुरू करें ||

(2) हरे कपड़ो के इलावा और कोई रंग के कपडे न पहने ||

(3) ड्राई फ्रूट एक एक ही इस्तेमाल करें ||

(4) अपनी मुस्लिम मन्त्र सिद्धि का कोई गलत काम करने के लिए इस्तेमाल न करें ||
सौंदर्य शाबर मंत्र:
सौंदर्य शाबर मंत्र किस काम आता है ??

यह मंत्र केवल लड़कियों के लिए है इसे लड़कियां ही इस्तेमाल कर सकती हैं || सौंदर्य शाबर मंत्र से आप अपने चेहरे की सुंदरता बढ़ा सकती है और अगर आपका रंग सांवला है तो इस मंत्र से आप गोरा रंग भी पा सकती हैं || यह मंत्र बहुत असरदार है और इसके रिजल्ट की गारंटी होती है |

|| दुश्मन को ख़त्म करने का काला जादू जानने के लिए क्लिक करे यहाँ ||
|| मंत्र ||

” ॐ सैम सौंदर्य सिद्धये स्वाहा ”
सौदर्य मंत्र के लिए आवश्यक सामग्री:

(1) आधा कटोरी दूध ||

(2) दो चमच बेसन ||

(3) आधा चमच हल्दी ||

(4) एक चमच गुलाब जल ||

(5) कुमकुम ||
सौंदर्य शाबर मन्त्र की विधि

(1) सबसे पहले आधा कटोरी दूध में दो चमच बेसन डालें ||

(2) फिर उसको चमच के साथ अच्छी तरह मिला लो ||

(3) फिर उसमे आधा चमच हल्दी मिला दो ||

(4) उसके बाद उसमें गंगा जल मिला दो ||

(5) फिर कुमकुम डालकर अच्छी तरह मिलाएं ||

(6) फिर इस मिक्सचर को अच्छी तरह अपने चेहरे पर लगा लें ||

(7) अब नीचे दिए गए मन्त्र को 1108 बार पढे ||

(8) फिर अपना मुंह ताजे पानी के साथ धो लें ||

(9) इस उपाय को 21 दिनों तक लगातार करने से आप अपने चेहरे पर खुद फर्क देखेंगे ||
मंत्र इस्तेमाल करने के लिए सावधानियां :-

(1) इस मंत्र का प्रयोग अपनी माहवारी के दिनों में न करें ||

(2) इस मंत्र को बुधवार के दिन शुरू करें ||

(3) मंत्र लगातार 21 दिन पढ़ना है बीच में न छोड़े ||

(4) सूर्यास्त के बाद कभी इस मंत्र का प्रयोग न करें ||

Source: http://hindi.bookstruck.in/d/6–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *