गुरु पुष्य शुभ संयोग
गुरुवार को विशेष रूप से अमृत सिद्धि और सर्वार्थ सिद्धि योगों का महायोग होने से कुछ न कुछ खरीदारी करना इस दिन शुभ माना जाएगा। इस दिन खास तौर पर इलेक्ट्रानिक्स गुड्स, टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, कम्प्यूटर, लैपटाप, स्कूटर, बाइक, कार, भूमि, भवन, बर्तन, सोना, चाँदी आदि का व्यापार होगा।मकर संक्रांति के बाद शादी विवाह के शुभ मुहूर्त होने से भी बाजार में काफी माँग रहेगी। इस साल का पहला पुष्य नक्षत्र कारोबार के लिहाज के काफी शुभ माना जा रहा है। व्यापारियों को शुभ मुहूर्त में अच्छी ग्राहकी की उम्मीद है।
धन-दौलत के लिए हरे रंग के कपड़े की छोटी थैली में 7 मूंग, एक पंचमुखी रुद्राक्ष, 10 ग्राम साबुत धनिया, एक चांदी का रुपया या 2 सुपारी, हल्दी की गांठ रख उसे दाहिनी सूंड के गणेश जी के सामने रखें। उन्हें देसी घी के मोदक का भी भोग लगाएं। इसके बाद ये थैली तिजोरी या पैसे रखने के स्थान पर रख दें। ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति में जल्द ही बदलाव देखने को मिलेगा। ये उपाय आपके भाग्य का दरवाजा खोल देगा। एक साल बाद इस थैली को बदलना न भूलें।