धन के लिए शरद पूनम पर करें कुबेर को प्रसन्न (Kuber Mantra)
कोजागिरी पौर्णमा यानि शरद पूर्णिमा लक्ष्मीजीका एक महत्वपूर्ण दिन है तथा कुबेरजी का भी एक विशेष दिन है | इस शुभदिन धनप्राप्तिका योग अच्छा रहता है और जो भी भक्ति भाव और प्रेम से लक्ष्मीजी और कुबेरजी की आराधना करते है वो अपर धन की प्राप्ति कर सकते है |
कुबेरजी एक मन्त्र धन प्राप्ति के लिए काफी उपयुक्त है | जरुरी है की शाम के वक्त जब सूरज ढला हो तब चंद्र भगवन का दर्शन कर सफ़ेद वस्त्र पहनकर इस मन्त्र का जाप आप १००८ बार करे.